If Indian opener Rohit Sharma scores 52 runs in the fourth T20, then he will beat New Zealand's Martin Guptill to reach the second position in terms of scoring the most runs in this shortest format of cricket. Rohit has scored 2788 runs in 109 matches at an average of 32.41 and is at number three. Indian spinner Yuzvendra Chahal has taken 62 wickets in 48 matches and is 17th among the most wicket-takers.
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा अगर चौथे टी-20 में 52 रन बना लेते हैं तो वह क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (2839) को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने अब तक 109 मैचों में 32.41 की औसत से 2788 रन बनाए हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली 88 मैचों में 52.16 की औसत से 3078 रन बनाकर शीर्ष पर हैं।भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल 48 मैचों में 62 विकेट ले चुके हैं और सर्वाधिक विकेट लेने वालों में 17वें नंबर हैं।
#IndiavsEngland #T20ISeries #RohitSharma